Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर (jammu-kashmir) पहुंच चुकी है. ऐसे में कांग्रेस ने ये आरोप लगाया है कि कश्मीर पहुंचते ही राहुल को दी जाने वाली सुरक्षा हटा ली (Removed the security given to Rahul) गई है. राहुल गांधी (Rahul gandhi security) ने खुद इस बात का जिक्र एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में किया है. राहुल ने कहा " आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते. मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी. बाकी लोग यात्रा कर रहे थे. भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है."
Navjot Singh Siddhu: सिद्धू को नहीं मिली रिहाई, तो फूटा पत्नी नवजोत कौर का गुस्सा
इससे पहले कांग्रेस संसद वेणुगोपाल (Congress Parliament Venugopal) ने ट्वीट कर कहा था कि "यहां संबंधित एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया है. पिछले 15 मिनट से यहां भारत जोड़ो यात्रा के साथ कोई सुरक्षा अधिकारी मौजूद नहीं है. यह एक गंभीर चूक है. राहुल गांधी और अन्य यात्री बिना किसी सुरक्षा के नहीं चल सकते"