देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (independence day)के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. सोनिया गांधी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि पिछले 75 साल में भारत ने अपने प्रतिभाशाली भारतवासियों की कड़ी मेहनत के बल पर विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी है
ये भी पढ़े :कांग्रेस ने निकाली आजादी गौरव यात्रा, बोलीं प्रियंका- राजनीति नहीं देश के लिए हों एकजुट
मोदी सरकार पर किया जोरदार वार
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस दौरान मोदी सरकार (modi government)पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "हमने बीते 75 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की, लेकिन आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों (freedom fighters)के महान बलिदानों और देश के गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ साबित करने पर तुली हुई है." उन्होंने आगे कहा, "राजनैतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक तथ्यों पर कोई भी गलतबयानी तथा गांधी-नेहरू-पटेल-आजाद जी जैसे महान राष्ट्रीय नेताओं को असत्यता के आधार पर कटघरे में खड़े करने के हर प्रयास का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी."
कांग्रेस ने निकाली आजादी गौरव यात्रा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस की ओर से आजादी गौरव यात्रा (azadi gaurav yatra)निकाली गई. इस दौरान प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद मौजूद रहे.
ये भी देखे:मोहन भागवत ने नागपुर में RSS मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, कहा- देश को आजादी लम्बे संघर्ष के बाद मिली