Delhi News: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद, आम आदमी पार्टी नेता आतिशी (Atishi) ने कहा कि मंगलवार की सुबह वो एक 'विस्फोटक खुलासा' करेंगी. AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 2 अप्रैल को वो विस्फोटक खुलासा करेंगी.
इससे पहले, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने 23 मार्च को आरोप लगाया था कि भाजपा के खाते में धन का लेन-देन पाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 'गिरफ्तार' करने की चुनौती दी थी.
आतिशी ने कहा कि आज तक किसी भी आप नेता से जुड़े पैसे का कोई सुराग नहीं मिला है. बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले को लेकर गिरफ्तार किया था.
CM Kejriwal: जेल में सिर्फ AAP के एक नेता से मिलना चाहते हैं सीएम केजरीवाल, जानिए कौन हैं वो?