भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी. सुशील मोदी ने लिखा, पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.’ बता दें कि सुशील मोदी चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सुशील मोदी के इस पोस्ट के बाद ही लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनकी जोरदार वापसी की कामना कर रहे हैं. उनके चाहने वाले उन्हें अपनी बेस्ट विशेज भेज रहे हैं जबकि कई यूजर्स ने लिखा कि आप हमारे नेता हो और आप जल्दी ठीक होकर वापस मैदान में उतरोगे.