सीपीआई के वरिष्ठ नेता और नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बताया जा रहा है कि 69 साल के अतुल अंजान एडवांस स्टेज के कैंसर से जूझ रहे थे. उनका इलाज गोमतीनगर के एक अस्पताल में चल रहा था.
लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 के राजनीति की शुरुआत करने वाले अतुल अंजान को सामाजिक न्याय और वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था. अतुल अनजान ने किसानों और मज़दूरों के अधिकारों की रक्षा के प्रति बहुत काम किया और लोगों में काफी लोकप्रिय भी रहे.