Sukesh Letter: गुजरात और हिमाचल चुनाव के साथ साथ एमसीडी चुनाव की घोषणा हो चुकी है इस बीच महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) एक बार फिर लेटर बम फोड़ा है. उन्होने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर 50 करोड़ लेने के आरोप लगाए हैं. लेटर में कई बड़े खुलासे भी किए गये हैं. इसमें कहा गया है कि उसे राज्यसभा की सीट ऑफर की गई थी.
twitter deal : ट्विटर ने एक झटके में हटाए 7,500 से ज्यादा कर्मचारी, मस्क ने ट्वीट कर बताई वजह
"सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि केजरीवाल ने ट्वीट करके मुझे महाठग बोला तो मैं बताता हूं कि अगर आपके हिसाब से मैं महाठग हूं तो आपने मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए, और मुझे राज्यसभा की सीट क्यों ऑफर की, तो क्या ये आपको महाठग नहीं बनाता. आपने ये भी कहा कि 30 अन्य लोगों को लाने के लिए जो 500 करोड़ रुपये जुटाकर कर्नाटक और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी को मजबूत कर सके और आपने सतेंद्र जैन के साथ मिलकर मेरी डिनर पार्टी क्यों अटेंड की और वहीं पर ही आपके निर्देश पर 50 करोड़ की डील हुई और असोला के एक फार्महाउस पर सतेंदर जैन और कैलाश गहलोत को दिए."
इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ साथ आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने कहा था कि सत्येंद्र जैन को 'प्रोटेक्शन मनी' के तौर पर 10 करोड़ रुपये दिए थे. सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी में कहा था कि वह जैन को 2015 से जानता है. इसके बाद अब उसने एक बार फिर आप के मुखिया पर ही आरोप लगा दिए हैं, जिससे आप की मुसीबतें और बढ़ गई हैं.