Senthil Balaji Arrested: बुधवार सुबह ED की हिरासत में तमिलनाडु के इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर वी सेंथिल बालाजी को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक वीडियो सामने आया है जिसमें सेंथिल बालाजी रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, बालाजी के घर पर छापेमारी कर ED ने मंगलवार को उन्हें हिरासत में लिया था. अस्पताल में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है और राज्य के बड़े नेता और तमाम मंत्री उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.
इसी कड़ी में राज्य के सीएम एमके स्टालिन भी वी सेंथिल बालाजी से मिलने अस्पताल पहुंचे. तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने ED की इस कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित बताया है.
पोनमुडी ने कहा कि केंद्र सरकार गैर भाजपा राज्यों में गलत काम कर रही है, उन्होंने पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली में यह किया और अब यह तमिलनाडु में हो रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Wrestlers Protest : 6 जुलाई को होंगे WFI के चुनाव, उसी दिन होगा रिजल्ट का ऐलान