कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab Controversy in Karnataka) अभी थमा भी नहीं था कि राज्य के स्कूलों में गीता पढ़ाने (Bhagvad Gita in karnataka School) पर नई बहस शुरू हो गई है. कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने बताया कि चर्चा के बाद भगवद् गीता को स्कूली सिलेबस में शामिल करने का फैसला किया जाएगा. CM ने बताया कि भगवद् गीता को गुजरात में स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है.
इस बीच, मंगलुरु में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा कि कांग्रेस का विरोध भगवद् गीता या किसी दूसरे धार्मिक ग्रंथ के जरिए बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर नहीं है. हमारा यकीन संविधान और धर्मनिरपेक्षता में है. उन्हें (बीजेपी सरकार) भगवद् गीता या कुरान या बाइबिल सिखाने दें, हमें कोई आपत्ति नहीं.
सिद्धारमैया ने कहा कि हम सभी को सहिष्णुता से रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi : मोदी की लोकप्रियता सबसे ऊपर, US प्रेसिडेंट जो बाइडेन से भी आगे निकले