महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव (Maharashtra Rajya Sabha Elections) में सत्तारूढ़ शिवसेना, NCP और कांग्रेस के गठबंधन को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है. BJP ने राज्यसभा की छह में से तीन सीटें जीत लीं, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन ने मतगणना में आठ घंटे की देरी पर सवाल उठाया. BJP की तरफ से विजेताओं में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal), राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे (Anil Bonde) और धनंजय महादिक (Dhananjay Mahadik) शामिल हैं.
एक क्लिक पर जानें दिनभर की ख़बरें
कुल 284 वैध मतों में से पीयूष गोयल और अनिल बोंडे को 48-48, धनंजय महादिक को 41.56, वोट मिले. बीजेपी के खिलाफ प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना के संजय राउत (Sanjay Raut), और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने भी जमकर चुनाव लड़ा. संजय राउत को 41, इमरान प्रतापगढ़ी को 44 और प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले.
प्रदेश में मुख्य मुकाबला छठी सीट के लिए था. बीजेपी ने पूर्व सांसद धनंजय महादिक को मैदान में उतारा था और शिवसेना के उम्मीदवार संजय पवार थे. महादिक और पवार पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) के रहने वाले हैं.