सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे JD(S) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को SIT से झटका मिला है. दरअसल, SIT ने प्रज्वल रेवन्ना को 7 दिनों का समय देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना इस समय विदेश में हैं और इसीलिए SIT के सामने पेश होने के लिए सात दिनों का समय मांगा गया था. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शुक्रवार को प्रज्वल विदेश से लौट सकते हैं. खबर है कि विदेश से लौटते ही SIT JD(S) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को हिरासत में लेगी.
बताया गया कि प्रज्वल रेवन्ना तीन मई की देर शाम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और चार मई को एसआईटी अधिकारियों के सामने पेश होंगे. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े 'अश्लील वीडियो' मामले पर कांग्रेस को घेरा था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "कर्नाटक में सरकार कांग्रेस पार्टी की है. कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है. वे इसके बारे में महीनों से जानते थे, लेकिन वोक्कालिंगा मतदान समाप्त होने तक उन्होंने उसे नहीं पकड़ा. उन्होंने उसे भागने दिया, इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, उपमुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं"
DCW Removes Employees: दिल्ली महिला आयोग ने 223 कर्मचारियों को निकाला, ये है वजह