संदेशखाली के मुद्दे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल से सांसद निशिथ प्रमाणिक ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. निशिथ प्रमाणिक ने कहा कि, "अगर ममता सरकार शाहजहां शेख को गिरफ्तार नहीं कर सकती तो उन्हें केंद्र से मदद लेनी चाहिए...हमारे पास क्षमता है और हम उसे एक घंटे में पकड़ सकते हैं."
निशिथ प्रमाणिक ने कहा कि, "केंद्र सरकार मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है." इसके साथ ही प्रमाणिक ने कहा कि, "फैक्ट फाइंडिंग टीम को भी संदेशखाली जाने से रोक दिया गया लेकिन जब टीएमसी नेता इलाके में जाते हैं तो उन्हें एंट्री दे दी जाती है." वो बोले कि, "एक तरफ पीएम मोदी देश को आगे ले जाने की कोशिशों में लगे हैं तो दूसरी ओर बुआ और भतीजा हैं."
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रमाणिक बोले कि, "जब पीएम मोदी पश्चिम बंगाल आएंगे तो पूरा राज्य पीएम का स्वागत करेगा." अहम ये है कि पीएम मोदी जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं. वहीं बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.