UP Politics: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को BJP ने बड़ा झटका दिया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव (Shalini Yadav) सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं. पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव में शालिनी को 2 लाख वोट मिले थे. इस चुनाव में शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही थीं. यादव वोट बैंक का ध्यान रखते हुए समाजवादी पार्टी ने शालिनी को चुनावी मैदान में उतारा था.
दिग्गज कांग्रेसी नेता व केंद्रीय मंत्री रहे श्याम लाल यादव की बहू शालिनी यादव 2019 में कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं. शालिनी 2017 में वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं. निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी के तौर पर उन्हें 113345 वोट मिले थे.