Shankersinh Vaghela Controvesial Statement on PM Modi: गुजरात में चुनावी दंगल खत्म होने से पहले प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने बीजेपी को वही मौका दे दिया, पार्टी जिसके इंतजार में थी. प्रदेश में वोट डालने के बीच एक बार फिर विवादित बयान ने एंट्री मारी. आखिरी चरण की वोटिंग के बीच शंकर सिंह वाघेला ने 'मौत का सौदागर' शब्द का इस्तेमाल करके सियासी तूफान खड़ा कर दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'मौत का सौदागर' शब्द का इस्तेमाल किया. वाघेला ने कहा- सोनिया गांधी ही नहीं, मैं भी कहता हूं कि मोदी मौत का सौदागर है. बयान देकर वाघेला ने बीजेपी के हारने का दावा किया.
वाघेला ने पीएम और बीजेपी, दोनों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा- बीजेपी के एजेंडे में सिर्फ नफरत और जालसाजी है. विकास, रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर वह जनता को गुमराह करती है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने आगे कहा- लोग बीजेपी की ओर देखना नहीं चाहते हैं. वह परिवर्तन चाहते हैं, बीजेपी की हार इस बार तय है और गुजरात में कांग्रेस की वापसी होकर रहेगी.
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी ने 27 साल के शासन में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की है. बात का बतंगड़ बनाना बीजेपी का धंधा है.
गुजरात की राजनीति में 'मौत का सौदागर' शब्द काफी पुराना है. सोनिया गांधी ने पहली बार मोदी के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था, तब भी वक्त गुजरात चुनाव का ही था. बात साल 2012 की है. उस वक्त सोनिया कांग्रेस अध्यक्ष थीं और मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री. तब सोनिया के इस बयान को मोदी ने हथियार बना लिया था.
ये भी देखें- Gujarat Election: रोड शो में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे पर बोले केजरीवाल, ऐसे लोगों का भी दिल जीतेगी 'आप'