महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर शुरू हुई सियासत हर दिन तेज होती जा रही है. अब एनसीपी कार्यकर्ताओं की घाटकोपर में आयोजित बैठक को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल एनसीपी की इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को बुलाया गया है. लेकिन लिस्ट से अजित पवार का नाम गायब है. बैठक को एनसीपी प्रमुख शरद पवार(sharad pawar) संबोधित करनेवाले हैं.
ये भी देखे: सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा अहम, प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक
लिस्ट से अजित पवार का नाम नहीं
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (jayant patil) , सांसद प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, अनिल देशमुख (anil deshmukh) और अदिति तटकरे समेत ज्यादातर नेताओं को न्यौता दिया गया है, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट से अजित पवार का नाम नहीं है.