Maharashtra politics: अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार (Shinde Sarkar) में उपमुख्यमंत्री के तौर पर शामिल होने के बाद रविवार को पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) को महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) और पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. महाराष्ट्र NCP के अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने बताया कि जितेंद्र आव्हाड अजित पवार (Ajit Pawar) की जगह लेंगे.
उन्होंने दावा कि जो 9 विधायकों ने शपथ लिया है. वे ही अजित पवार के साथ हैं, बाकि सभी लोग शरद पवार के साथ हैं. उन्होने कहा कि जो लोग गए हैं उन्होंने पार्टी के खिलाफ निर्णय लिया है. ये हमारी पार्टी की विचारधारा और लाइन नहीं है. जयंत पाटिल ने कहा कि पूरी NCP शरद पवार के साथ हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी ने 5 जुलाई को शरद पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र जिले के सभी कार्यकर्ता की बैठक होगी
वहीं खबर ये भी है कि अजित पवार की बगावत और एनसीपी पर दावा ठोंकने के बाद पार्टी सुप्रीमो शरद पवार एक्शन में आ गए हैं. शरद पवार सोमवार सुबह पुणे के मोदी बाग में कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे.