Sharad Pawar Meets Gautam Adani: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को एक बार फिर गौतम अडानी से मुलाकात की है. वे दोनों अहमदाबाद में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लाट के उद्घाटन के मौके पर मिले. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में पवार ने अहमदाबाद में अडानी के घर और कार्यालय का भी दौरा किया.
दोनों के बीच करीब 30 मिनट की बातचीत हुई. यह मीटिंग ऐसे वक्त हुई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी पर लगातार हमलावर हैं. मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ पवार ने एक्स पर पोस्ट किया, 'गौतम अडानी के साथ गुजरात के वासना, चाचरवाड़ी में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट एक्सिम पॉवर का उद्घाटन करना सौभाग्य की बात रही.'
वहीं शरद पवार के इस पोस्ट को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने पवार के हैंडल से पोस्ट की गईं तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा...तस्वीर हजारों शब्द कहती है, लेकिन केवल तभी जब राहुल गांधी उन्हें सुनने के इच्छुक हों. पूनावाला ने कहा कि, भारत में कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता.
बता दें कि एनसीपी के टूटने के बाद दोनों की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले शरद पवार और गौतम अडानी की मुलाकात 2 जून 2023 को हुई थी.