Maharashtra Politics: एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) की प्रतिक्रिया सामने आई है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार ने शरद पावर को मिली धमकी को गंभीरता से लिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने पुलिस अधिकारियों से खुद इस मामले पर बात की है और जांच के निर्देश दिए हैं.
सीएम शिंदे के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन विचारों में मतभेद नहीं हैं. हमेशा से महाराष्ट्र की राजनीति में एक उच्च परंपरा रही है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कानून के हिसाब से कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें : Heavy Rains in Guwahati: भारी बारिश से गुवाहाटी की थमी रफ्तार, देखिए video
आपको बता दें कि एनसीपी चीफ पवार को जान से मार देने की धमकी दी गई हैं. इस बात की जानकारी शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने दी है. मीडिया से बात करते हुए सुले ने बताया कि उनके पिता शरद पावर को वाट्सऐप पर धमकी दी गई है. जानकारी के मुताबिक-धमकी देते हुए कहा गया कि'शरद पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा.'
सुप्रिया सुले ने इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई है. मैंने पुलिस को बताया कि पवार साहब को धमकी मिली हैं और पुलिस ने कहा कि वो कार्रवाई करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि 'अगर मेरे पिता पवार साहब को कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा.' इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हस्तक्षेप करें.
उन्होंने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर मैसेज आया है. उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है. मैं यहां न्याय मांगने आई हूं. मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए.
ज्ञात हो कि नरेंद्र दाभोलकर (Narendra Dabholkar) अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले थे और 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह की सैर के समय बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.