Opposition Meet: बेंगलुरु में विपक्ष की बड़ी बैठक में पहले दिन यानी 17 जुलाई को NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) वहां नहीं जाएंगे. अभी इसके पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है.
हालांकि शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) मंगलवार यानी 18 जुलाई को विपक्षी एकता के लिए हो रही बैठक में शामिल होंगे.
दरअसल भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) के बगावत के बाद शरद पवार बैकफुट पर हैं. उनके सामने सबसे पहले पार्टी को जोड़ने की बड़ी चुनौती बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि NCP चीफ शरद पवार 17 जुलाई को मुंबई में अपने विधायकों से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: Opposition Meeting: बेंगलुरु में आज विपक्ष की बड़ी बैठक, मोदी सरकार के खिलाफ 26 पार्टियों का जमावड़ा
बता दें इससे पहले पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में शरद पवार शामिल हुए थे. शरद पवार 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP से मुकाबला करने के लिए एकजुट विपक्ष बनाने की कोशिशों में लगे बड़े नेताओं में से एक हैं.