Sharad Pawar: एनसीपी (ncp) शरद गुट के सुप्रीमो शरद पवार ने एक बार फिर साफ किया है कि वो बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. हालाकि उन्होने कहा है कि कुछ लोग उन्हें बीजेपी के साथ जाने के लिए मनाने की कोशिश में जुटे हैं. शरद पवार ने कहा कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि चाहे सत्ता में हों या विपक्ष में...जब हम (NCP के दोनों गुट) एक साथ थे या जब हम एक साथ होंगे, एक बात स्पष्ट है कि भाजपा की सोच और विचारधारा हमारे ढांचे में फिट नहीं बैठती है.
महाराष्ट्र के सोलापुर में उन्होने कहा कि लोग महाराष्ट्र की बागडोर महाविकास अघाड़ी को सौंपना चाहते हैं. शरद पवार के मुताबिक कुछ लोगों ने अलग होकर नया रास्ता चुना है और कुछ शुभचिंतक ये देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मेरे रुख में कोई बदलाव आया है?
शनिवार को पुणे में भतीजे अजित पवार के साथ हुए सीक्रेट मीटिंग के बारे में उन्होने कहा कि वो मेरे भतीजे हैं तो उनसे मिलने में क्या हर्ज है? अगर परिवार का कोई व्यक्ति परिवार के दूसरे सदस्य से मिलना चाहता है तो इसमें कोई समस्या नहीं है.
रविवार को शरद पवार दिवंगत विधायक गणपतराव देखमुख की सोलापुर में लगाई गई प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे.
Maharashtra: ठाणे के अस्पताल में एक दिन 18 मरीज मरे, CM ने दिए जांच के आदेश