Maharashtra politics: महाराष्ट्र में चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ अजित पवार (Ajit Pawar) ने बड़ा खेल कर दिया है. इससे विपक्षी एकता (opposition unity) को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से शरद पवार की नजदीकी इन नेताओं को रास नहीं आ रही थी.
ये भी पढ़ें : Maharashtra politics: महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन सरकार, CM शिंदे बोले-अजित का अनुभव विकास में आएगा काम
विपक्षी एकता के लिए किए जा रहे प्रयास में शरद पवार और राहुल गांधी के बीच कई मुद्दों पर समानता देखी जा रही है. इससे अंदरखाने खलबली थी. अब पार्टी में फूट पड़ गई है. एनसीपी के ज्यादातर विधायक और नेता शिंदे सरकार के समर्थन में हैं.
सूत्रों के मुताबिक अजित पवार अब एनसीपी पर अपना दावा कर सकते हैं. दरअसल 53 में 29 विधायकों का समर्थन मिलने के अलावा 5 में से 3 सांसद भी उनके साथ हैं. इस बीच प्रफुल्ल पटेल को केंद्र सरकार में शामिल किया जा सकता है. प्रफुल्ल पटेल इस समय एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उन्हें पिछले महीने ही सुप्रिया सुले के साथ ये पद दिया गया था.