कहते हैं समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राजनीतिक गुरु थे. उन्हीं के बताए रास्ते पर नीतीश कुमार चलते रहे. लेकिन राजनीति (Politics) में कुछ भी हो सकता है. साल 2016 में शरद यादव और नीतीश कुमार के बीच कुछ अनबन हो गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. फिर क्या शरद यादव ने अपनी अलग पार्टी 'लोकतांत्रिक जनता दल' (LJD) बना ली थी, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली थी. हालांकि बाद वो लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD के साथ कुछ सालों से जुड़े हुए थे.
साल 2022 में जब नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होकर RJD के साथ मिलकर सरकार बनाई तो वे शरद यादव से मिले थे. इस मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा चेहरा कोई नहीं है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों की एकजुटता की बात कही थी.