Shashi Tharoor vs Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress presidential candidate) के चुनाव में पार्टी सांसद शशि थरूर और सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)के बीच सीधी लड़ाई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 8 अक्टूबर है, जिसके बाद स्थिति और भी साफ हो जाएगी. हालांकि थरूर (Shashi Tharoor )साफ कर चुके हैं कि वह चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि वह उन लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे, जो उनका समर्थन करते हैं. इस बीच थरूर ने खड़गे को लेकल बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खड़गे कांग्रेस के 3 टॉप नेताओं में शुमार हैं, लेकिन उनके जैसा नेता बदलाव नहीं ला सकते हैं.
ये भी देखे: राहुल के साथ जुड़ेंगी सोनिया और प्रियंका गांधी, यात्रा को मिलेगी और रफ्तार!
खबर के मुताबिक नागपुर (nagpur)में एक कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर (Shashi Tharoor )ने कहा कि हम दुश्मन नहीं हैं, यह युद्ध नहीं है. यह हमारी पार्टी के भविष्य का चुनाव है. खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के टॉप 3 नेताओं में आते हैं. उनके जैसे नेता बदलाव नहीं ला सकते और मौजूदा व्यवस्था को ही जारी रखेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीद के मुताबिक बदलाव मैं लाऊंगा.
ये भी पढ़े:1 नवंबर से नहीं देना होगा OPD कार्ड शुल्क, 300 रुपये तक की जांच भी मुफ्त
बता दें कि शनिवार को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के बाद गांधी परिवार (gandhi family )की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर शशि थरूर कहा था, 'गांधी परिवार और कांग्रेस(Congress ) का डीएनए एक ही है. उन्होंने कहा कि कोई इतना मूर्ख नहीं है कि गांधी परिवार को 'गुडबाय' (good bye)कहेगा, क्योंकि वे हमारे लिए बहुत बड़ी संपत्ति हैं.'