कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता शशि थरूर(Shashi Tharoor) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद( national President) का चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने बुधवार को अपनी हार स्वीकार की और मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge) को नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं इसके लिए खड़गे जी की सफलता की कामना करता हूं." थरूर ने आगे कहा कि एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने सारे शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी.
ये भी पढ़ें-Congress President Result: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के नए बॉस, चुनाव में शशि थरूर को हराया
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में हार के बाद थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में खड़गे को 7897 वोट मिले तो वहीं शशि थरूर को 1072 वोट हासिल हुए. अध्यक्ष के चुनाव में कुल 9497 वोट पड़े थे. इसी के साथ 4 साल बाद गांधी परिवार(Non gandhi Faimly) के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi ने पार्टी में अपनी भूमिका पर कहा, कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे उनके काम का फैसला