कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर (Thiruvananthapur MP Shashi Tharoor) अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अभी अपना मन नहीं बनाया है, लेकिन वह जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने अपने एक लेख के जरिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव (Free and Fair Elections) कराने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: Order Food Using Whatsapp: ट्रेन में व्हाट्सएप से मंगा सकेंगे खाना, IRCTC की सौगात
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस के G-23 नेता शशि थरूर अध्यक्ष पद के चुनाव (Presidential Election) लड़ने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि इसको लेकर अभी अंतिम फैसला लेना बाकी है. इस बारे में जब शशि थरूर से पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उधर उन्होंने मलयालम दैनिक अखबार (Malayalam Daily ) 'मातृभूमि' में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए. अपने लेख में थरूर ने कहा है कि कांग्रेस कार्य समिति यानी CWC की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: NASA Artemis-1 Rocket Launch aborted: नासा से सबसे शक्तिशाली रॉकेट की लॉन्चिंग टली, जानिए खासियत
बता दें कि शशि थरूर कांग्रेस के G-23 नेताओं में शामिल रहे हैं, जो लगातार पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहा है. बता दें कि चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 22 सितंबर को जारी होगा. वहीं अध्यक्ष पद के लिए 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिए किए जा सकेंगे. जबकि 17 अक्टूबर को चुनाव और नतीजों का ऐलान 19 अक्टूबर को होगा.