'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाने की अपील वापस लिए जाने के बाद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बीजेपी सरकार और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड पर तंज कसा है. थरूर ने ट्वीट कर कहा कि ''मेरा मानना है कि उन्हें मौखिक निर्देश दिया गया था कि वेलेंटाइन डे पर लोगों को अपने साथी यानि (Guy) को गले लगाने दो, लेकिन हिंदी राष्ट्रवादी ने आखिरी शख्द ‘Guy’ को ‘Gaay’ सुन लिया.'
बता दें कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने लोगों से 'वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) को 'काउ हग डे' (गाय को गले लगाने के दिवस) के रूप में मनाने की अपील करते हुए एक नोटिस जारी किया था, लेकिन इसे अब वापस ले लिया गया है. इसको लेकर कई लोग मीम्स बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Cow Hug Day: 14 फरवरी को नहीं मनाया जाएगा 'काउ हग डे', विरोध के बीच सरकार ने वापस ली अपील