Congress President election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब वक्त ज्यादा तो नहीं बचा है, लेकिन नतीजे से पहले ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कई बड़े वादे किए कर दिए हैं. थरूर ने कहा कि अगर वो कांग्रेस प्रमुख बनते हैं तो पार्टी के मौजूदा संविधान (constitution) को पूरी तरह से लागू करेंगे और संसदीय बोर्ड का भी गठन करेंगे जो कई वर्षों से नहीं बना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी शक्तियों का विकेंद्रीकरण (Decentralisation) करना चाहिए और जमीनी स्तर के पदाधिकारियों को सही मायनों में सशक्त बनाना चाहिए.
- कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव कराया जाए
- पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का प्रसार हो सके
- हर कमेटियों के अध्यक्षों को ताकत देनी होगी
यह भी पढ़ें: Congress President Race : कांग्रेस को 51 साल बाद मिलेगा दलित अध्यक्ष? जानिए खड़गे का सियासी सफर
बता दें कांग्रेस पार्टी के ‘G 23’ समूह के नेताओं की यह प्रमुख मांग रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के अलावा कार्य समिति का भी चुनाव कराया जाए. थरूर भी इस समूह में शामिल थे जिसने सोनिया गांधी को अगस्त, 2020 में पत्र लिखा था.
कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में जिस पर नवसंकल्प को जारी किया था उसमें ‘एक परिवार, एक टिकट’, संगठन में 50 वर्ष से कम उम्र के नेताओं को बड़े पैमाने पर प्रतिनिधित्व देने समेत कई सुधारों का वादा किया गया था. इसबात को भी शशि थरूर अमल में लाने की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Congress Presidential Election: दिलचस्प हुआ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, थरूर ने खड़गे को लेकर कही बड़ी बात
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. मल्लिकार्जुन खरगे और थरूर उम्मीदवार हैं. खरगे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.