केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले की जांच के में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर सोमवार को करीब चार घंटे पूछताछ की. मामले में जल्द लालू प्रसाद यादव से पूछताछ हो सकती है. वहीं ऐसी खबरें हैं कि पूछताछ के बाद CBI के अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए राबड़ी देवी को समन किया गया था, लेकिन उन्होंने सीबीआई की टीम को पूछताछ के लिए पटना आने का आग्रह किया था.
वहीं पूछताछ के बाद विधानपरिषद पहुंची राबड़ी देवी ने कहा- 'क्या हुआ, क्या हुआ... हमारा सीबीआई के साथ शुरूए से चलते रहता है, सब ठीक है'.
यहां भी क्लिक करें: Manish Sisodia: तिहाड़ में दिन बिताएंगे मनीष सिसोदिया, जानिए क्या-क्या रखने की मिली इजाजत