पीएम मोदी (PM Modi) ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री (Pakistan New PM) शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) को खत लिखकर नए सरकार बनने की बधाई दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बार फिर से पाकिस्तान (Pakistan) के साथ रचनात्मक संबंध बनाने पर जोर दिया है. हालांकि सरकार में बैठे लोगों का कहना है कि दोनों देशों के बीच संबंध को लेकर तब तक कोई बड़ा बदलाव नहीं हो सकता जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद (Cross Border Terrorism) को लेकर सख्त रवैया नहीं अपनाता.
सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए भारत चौकन्ना है और हालात पर नजए बनाए हुए है. नई दिल्ली को पता है कि शहबाज शरीफ फिलहाल भारत-पाकिस्तान संबंध को लेकर बहुत कुछ करने की स्थिति में नहीं है. क्योंकि पाकिस्तान में अगले साल चुनाव होने वाला है. ऐसी स्थिति में दोनों देशों के बीच किसी प्रकार के समझौते इमरान खान की सत्ता में वापसी को लेकर रास्ता खोल सकता है.
जाहिर है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जाने के तुरंत बाद शहबाज शरीफ ने सोमवार को अपने उद्घाटन भाषण में कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि घाटी में लोगों का खून बह रहा है और पाकिस्तान हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मामले को उठाने के अलावा उन्हें राजनयिक और नैतिक समर्थन देगा.
और पढ़ें- Who is Shehbaz Sharif: कौन हैं शहबाज शरीफ? करोड़ों की हेराफेरी में जा चुके हैं जेल
पीएम मोदी ने इससे पहले 2018 में इमरान सरकार बनने पर भी उन्हें बधाई संदेश देते हुए सीमापार आतंकवाद पर रोक लगाने की मांग की थी. लेकिन इमरान सरकार के रहते इस दिशा में कभी शुरुआत नहीं हो पाई.