महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को राज्य सरकार का बजट (Budget) पेश किया जिसमें कई अहम घोषणाएं की गईं. बजट में फडणवीस ने घोषणा की है कि अब एक रुपये में किसान (Farmers) बीमा फसल योजना के लिए रजिस्टर कर सकेंगे. राज्य सरकार ने धान के किसानों को प्रति हेक्टेयर 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन सब्सिडी (Subsibidy) देने का भी ऐलान किया.
इसके अलावा महात्मा ज्योतिराव फुले जनरोग्य योजना में बीमा कवर की राशि को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार लाख घर देने का वादा किया जबकि हर घर जल जीवम मिशन के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा कर्मियों के वेतन को नौ हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है.