विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में भी अब सनातन धर्म पर दिए उदयनिधि स्टालिन के बयान की निंदा हो रही है. शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने उदयनिधि को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के बयान से बचना चाहिए.
संजय राउत बोले कि सनातन धर्म का मुद्दा देश के 90 करोड़ हिंदुओं की आस्था का सवाल है और कोई भी आस्था को ठेस नहीं पहुंचा सकता. राउत बोले कि सनातन धर्म था और रहेगा, इसमें सभी की भावना और आस्था है.
राउत के मुताबिक हम किसी धर्म के दुश्मन नहीं है. उदयनिधि के बयान से शिवसेना के किनारा करने के बाद ही राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है और माना जा रहा है कि विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में अंदरुनी कलह है.
इससे पहले केंद्र ने उदयनिधि के बयानों की निंदा की थी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि जब तक हम जिंदा हैं कोई भी हमारे धर्म और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता.
Sanatan Dharma Row: बुरे फंसे बीजेपी IT सेल के हेड! अमित मालवीय पर ये आरोप, दर्ज हुई FIR