Shiv Sena launches Delhi unit: महाराष्ट्र में तमाम सियासी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाली शिवसेना (shivsena) का अब विस्तार होना शुरू हो गया है. रविवार को पार्टी की दिल्ली यूनिट लॉन्च की गई है. इस मौके पर पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में विकास के लिए 'महाराष्ट्र मॉडल' को लागू करेगी.
राजधानी दिल्ली में शिवसेना की यूनिट शुरु करने के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंदराव अडसुल और अंशुमान जोशी ने कई नेताओं को भी दल में शामिल कराया. इस दौरान शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल ने बताया है कि पार्टी प्रमुख सीएम एकनाथ शिंदे जल्द ही राजधानी आएंगे और दिल्ली यूनिट से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों के नामों का ऐलान करेंगे.