कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है, उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे भारत माता के पुत्र थे, अगर किसी ने भारत माता का अपमान किया है और किसी को गुस्सा आया तो लगता है उस बारे में सोचना चाहिए. कंगना के बारे में हमदर्दी है. वह सांसद हैं, सांसद पर इस प्रकार से हाथ नहीं उठाना चाहिए लेकिन किसानों का सम्मान देश में होना चाहिए."
बता दें कि कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. इस पर अब एक्ट्रेस ने सफाई दी थी. कंगना और महिला कॉन्स्टेबल के के बीच बहसबाजी भी हुई थी. अब थप्पड़ कांड पर सफाई देते हुए कंगना ने कहा- बिल्कुल सेफ हूं. ठीक हूं. आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ. मैं वहां सिक्योरिटी चेक कर के जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी. तो जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. लेकिन मेरा कन्सर्न है कि है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?