शिवसेना के 12 सांसदों ने आज लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है और सांसद राहुल शेवाले को नेता माना है.इनलोगों ने अलग गुट के रूप में मान्यता देने की भी मांग की है. शिवसेना के इन 12 सांसदों को Y कैटेगरी की सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है.
सोमवार को शिंदे गुट ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी जिसमें ये 12 सांसद ऑनलाइन जुड़े थे. बैठक में ही इनलोगों ने फैसला किया कि लोकसभा में अलग गुट बनाएंगे .आपको बता दें कि लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं जिसमें से 18 महाराष्ट्र से हैं. शिंदे समर्थक सांसद का दावा है कि 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले शिंदे गुट द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी शिंदे को पार्टी का प्रमुख नेता नियुक्त किया. सांसद ने यह भी दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय समिति की जगह अब नई राष्ट्रीय समिति भी बनाई गई.