केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी जोइश इरानी पर गोवा में अवैध बार (Smriti Irani Daughter Bar Goa) चलाने के आरोप पर सिसायत गर्म है. अब शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) जोइश इरानी के समर्थन में आ गई हैं. उन्होंने स्मृति की बेटी का बचाव करते हुए कहा कि 18 साल के बच्चों को तो यह भी पता नहीं होता कि भारत में एक रेस्तरां चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है और इसमें किस तरह की सजा हो सकती है. एक युवा लड़की ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऐसा किया हो, हो सकता है कि उससे कुछ गलती हो गई हो. लेकिन 18 साल की लड़की को तरह बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
क्या है मामला ?
बतादें कि कांग्रेस ने स्मृति की बेटी पर अवैध बार चलाने का आरोप लगाते हुए, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि उन्हें अपने मंत्रिमंडल से इरानी को बर्खास्त करना चाहिए. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक 'रेस्टोरेंट' पर लाइसेंस फर्जी है. रेस्टोरेंट का लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया.
स्मृति ईरानी ने किया खंडन
स्मृति ईरानी अपनी बेटी पर लगे सभी आरोपों का खंडन कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी फर्स्ट ईयर कॉलेज छात्रा है और कोई बार नहीं चला रही है. वहीं उन्होंने कांग्रेस को कानूनी रूप से अपना दावा साबित करने को कहा है.