महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिंदे गुट को शिवसेना (Shivsena) का असली चुनाव चिन्ह मिलने के बाद समर्थकों का ग़ुस्सा फूटा है. इसी कड़ी में राज्य के रत्नागिरी जिले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे के समर्थकों के बीच झड़प हुई है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम रत्नागिरी जिले के दापोली में शिवसेना के एक कार्यालय पर कब्जे को लेकर पार्टी के दोनों गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए.
यह घटना चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दिए जाने के कुछ घंटे बाद हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने दापोली में शिवसेना के दफ्तर पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसके कारण हाथापाई हुई. इसके कारण कुछ देर के लिए इलाके में तनाव पैदा हो गया, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में किया.