Shiv Sena Symbol: महाराष्ट्र में असली-नकली शिवसेना पर चुनाव आयोग का रुख स्पष्ट होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा कि यह हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लाखों शिवसैनिकों सहित बालासाहेब और आनंद दीघे (Balasaheb and Anand Dighe) की विचारधाराओं की जीत है. यह लोकतंत्र की जीत है.
शिंदे ने कहा कि यह देश बाबासाहेब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) द्वारा तैयार किए गए संविधान पर चलता है. हमने उस संविधान के आधार पर अपनी सरकार बनाई. चुनाव आयोग का आज जो आदेश आया है वह मेरिट के आधार पर है. मैं चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता हूं. फिलहाल शिंदे गुट में जश्न है. मुंबई में लोगों ने पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है.
यह भी पढ़ें: Shiv Sena: चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिंदे गुट को मिला 'शिवसेना' का नाम और निशान