Shiv Sena Symbol: चुनाव आयोग (election Commission) ने शुक्रवार को आदेश दिया कि शिवसेना पार्टी का नाम और पार्टी का सिंबल एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के पास ही रहेगा. इस मामले पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि इस सरकार ने करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाया है, वो पानी कहां तक पहुंचा है ये दिख रहा है. हमें फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि जनता हमारे साथ है. राउत ने कहा कि हम नया चिह्न लेकर जाएंगे और फिर एक बार यही शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें: Shiv Sena: चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिंदे गुट को मिला 'शिवसेना' का नाम और निशान
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Former Maharashtra Chief Minister and BJP leader Devendra Fadnavis) ने कहा कि CM एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है. असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है. हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं.