अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच तकरार फिर खुलकर सामने आने लगी है. मंगलवार को शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का दर्द फिर छलक पड़ा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हमने उसे चलना सिखाया..और वो हमें रौंदते चला गया..
बिना नाम लिए अपने भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया..
चुनाव के बाद से आरोप-प्रत्यारोप जारी
शिवपाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Alections) से पहले अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. मार्च में सपा विधायकों की बैठक में शिवपाल को नहीं बुलाए जाने पर चाचा-भतीजे के बीच मतभेद (Shivpal Akhilesh Enmity) फिर सामने आ गए थे. अखिलेश ने कई मौकों पर अपने चाचा की भाजपा के साथ बढ़ती नजदीकियों की खबरों पर कटाक्ष किया है.