स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु और बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को लेकर चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. बलिया में यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी नेता अपर्णा यादव से अभी भी उनकी बात होती है, उन्होंने कहा कि ''अपर्णा परिवार की बहू है, जब भी कभी कोई त्योहार होता है, कोई फंक्शन होता है तो सब लोग इकट्ठे रहते हैं. परिवार के सुख-दुख सबमें एक साथ शामिल होते हैं.''
ये भी पढ़ें : Maharashtra: शिवाजी पर टिप्पणी, कंगना से मुलाकात...पूर्व राज्यपाल कोश्यारी का विवादों से पुराना नाता
आपको बता दें कि अपर्णा को बीजेपी में शामिल हुए काफी वक्त बीत चुके हैं, हाल के दिनों में दिये गए उनके बयानों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो परिवार से दूर हो गयी हैं लेकिन मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव को जीतने और जन्मदिन पर दिए गए बधाई संदेश से ये बात सामने आयी है कि वो भले ही समाजवादी पार्टी से दूर चली गई हों लेकिन अब भी परिवार के साथ हैं.
ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas: 'श्री राम पर टिप्पणी करने वाला ना सनातनी और ना समाजवादी', SP नेता ने मौर्य पर बोला हमला
मुलायम सिंह यादव के निधन और मैनपुरी उपचुनाव के बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया.