यूपी विधानसभा चुनाव के बाद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में एक बार फिर तनातनी दिखाई दे रही है. मुलायम कुनबे से शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की दूरियां फिर से बढ़ती ही जा रही हैं. शिवपाल यादव ने राजनीति में बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ट्विटर पर फॉलो कर लिया है. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) को भी फॉलो किया है. इससे पहले शिवपाल PMO और CMO को ही फॉलो करते थे. उनके इस कदम से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अखिलेश (Akhilesh Yadav) के चाचा BJP का दामन थामेंगे?
Latest Hindi News Live: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स यहां देखें
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद एसपी विधायक दल की बैठक में ना बुलाए जाने से नाराज शिवपाल यादव दिल्ली पहुंच गए थे. जहां उन्होंने BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की. इसके बाद वापस लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव से मुलाकात की.
चाचा-भतीजे के बीच में 6 साल पहले सियासी वर्चस्व की जंग शुरू हुई थी. जिसके बाद शिवपाल ने सपा से नाता तोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम से अपनी पार्टी बना ली थी. 2022 विधानसभा चुनाव में पारिवारिक और सामाजिक दबाव के चलते चाचा-भतीजे साथ तो आए, लेकिन अब एक बार फिर दूरियां साफ झलक रही हैं.