UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने कहा है कि उन्हें समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) में खुद को कोई जिम्मेदारी दिए जाने का इंतजार है. शिवपाल यादव ने कहा कि अभी नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद हम लोग शोक में हैं. 22 नवंबर को नेता जी का जन्मदिन है, जो हम हर साल मनाते थे.
मुलायम सिंह के निधन के बाद शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश यादव के काफी करीब नजर आए थे. इसके बाद माना जा रहा था कि दोनों गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (gola gokarnath assembly by-election) के स्टार प्रचारकों में शामिल होंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ. शिवपाल और अखिलेश के बीच सितंबर 2016 में सरकार और संगठन पर वर्चस्व की जंग शुरू हो गई थी. इसके बाद पार्टी दो खेमों में बंट गई थी.
यह भी पढ़ें: UP NEWS: अखिलेश यादव ने निभाया अपना वादा, नोटबंदी का 'खजांची' पहुंचा स्कूल
हालांकि, एक जनवरी 2017 को सपा के आपात अधिवेशन में अखिलेश को मुलायम की जगह पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया था. अखिलेश की स्थिति मजबूत होने के बाद शिवपाल पार्टी में हाशिये पर पहुंच गए थे.
बता दें साल 2018 में शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के नाम से एक अलग पार्टी बनाई थी और 2019 में फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, वह जीत नहीं सके थे, मगर अक्षय यादव को भी हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: UP NEWS: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा आरोप, यादव पुलिसकर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है
इस साल की शुरुआत में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवपाल और अखिलेश करीब आए थे. शिवपाल ने अपनी पार्टी के बजाय सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत नसीब हुई थी.