Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दावा करते हुए कहा कि "दशा इतनी खराब है कि कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. उनकी राज्य सभा में बैकडोर से एंट्री हुई है. जिसके सर्वोच्च नेता का आत्मविश्वास हिल गया हो उस पार्टी का क्या होगा ये कल्पना की जा सकती है.''
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था और अमेठी से खुद राहुल गांधी चुनाव हार गए थे. अगर इतिहास देखें तो 2014 के बाद एक के बाद लगभग 50 चुनाव कांग्रेस हारी है. उनके मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस छोड़ दी.''
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''कई जगह उनके पास उम्मीदवार नहीं हैं. कांग्रेस ऐसा दल बन गई है जिसके पास ना सेना बची है ना सेनापति. चुनाव लड़ने वालों का टोटा पड़ा हुआ है."
Kejriwal Vs ED: शराब + जल बोर्ड घोटाला...केजरीवाल को अब ईडी के डबल समन, AAP आग बबूला