Shri Ramcharit Manas Controversy: श्रीरामचरित मानस को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मैं सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से पूछूंगा कि मैं शूद्र हूं या नहीं. अखिलेश ने कहा कि मैं या सपा श्रीराम और श्रीरामचरित मानस के खिलाफ नहीं है. लेकिन, मानस में जो लिखा है उसे नकारा नहीं जा सकता है.
बता दें UP की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के सदस्यों ने मानस की प्रतियों को जलाकर विरोध जताया. साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को समर्थन दिया.