Karnataka Government formation: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में तो शानदार जीत दर्ज की है, लेकिन अब उसके सामने सीएम चुनने में मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. इसी बीच कांग्रेस सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है. एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक सिद्धारमैया को शिवकुमार से दोगुने विधायकों का समर्थन हासिल है और सिद्धारमैया को फिर से सीएम बनाया जा सकता है. वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के साथ ही राज्य कांग्रेस की कमान दी जा सकती है, जो अभी भी उनके पास है. हालांकि, पार्टी पहले शिवकुमार से बात करेगी और फिर अंतिम निर्णय करेगी.
बता दें कि सिद्धारमैया दिल्ली में हैं और वो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुंच सकते हैं. दरअसल, कल दिल्ली नहीं पहुंचे शिवकुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर आलाकमान को अपना इशारा बताया था.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka: मंगलवार को दिल्ली आएंगे डीके शिवकुमार, बोले- CM का फैसला पार्टी हाइकमान करेगा