Siddaramaiah Take Oath as Karnataka's CM: सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जबकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे. आलाकमान ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है. सिद्धारमैया को दूसरी बार कर्नाटक की कमान संभालने का मौका मिलने जा रहा है. इससे पहले साल 2013 में उन्होंने राज्य का कमान संभाली थी. पार्टी आलाकमान ने काफी मंथन के बाद उनके नाम पर मुहर लगाई है.
कब होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम ?
सिद्धारमैया (शनिवार) 20 मई, 2023 को दोपहर 12:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं अन्य विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka CM: कर्नाटक के सीएम होंगे सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार, कांग्रेस ने की आधिकारिक घोषणा