Karnataka New Chief Minister: कर्नाटक में कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के नाम पर मुहर लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वो कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं कर्नाटक में पार्टी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया गया है. खबरों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लंबी चर्चा के बाद कर्नाटक में सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंचे हैं. अब शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (20 मई) को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा.
आज विधायक दल की बैठक
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धारमैया के नाम पर औपचारिक मुहर लगाने के लिए गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और इसके बाद कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बता दें कि इससे पहले सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया और शिवकुमार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अलग-अलग मुलाकात की थी.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka CM delay: डीके शिवकुमार के गृह नगर में हाई अलर्ट, क्या सिद्धारमैया का CM बनना तय?