कांग्रेस के वरिष्ट्र नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रहे सिद्धारमैया मैसूरु जिले के सिद्धारमनहुंडी से ताल्लुक रखते हैं. कहा जाता है कि सिद्धारमैया और राहुल गांधी के बीच रिश्ते बेहद घनिष्ठ है. 76 साल के सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं.
हालिया कई सर्वे में उन्हें संभावित CM के तौर पर सबसे अधिक पसंद किया गया है. उनका कहना है कि उम्र होने के बावजूद राज्य में BJP को हराने के लिए वो चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी को हराना उनका एक मिशन है. TV Today की खबर के मुताबिक राहुल गांधी का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने और कांग्रेस की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए सिद्धारमैया सबसे बड़ा दांव होंगे.