Punjab: पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में रविवार को पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (bhagavant maan) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हत्यारों को नहीं बख्शे जाने का आश्वासन दिया है. सीएम भगवंत मान ने भी ट्वीट कर लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से मैं हैरान और बेहद दुखी हूं. इस वारदात में शामिल किसी को भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं. मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं.''
वहीं, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की हत्या के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने मांग की है कि मूसेवाला की हत्या के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कर्तव्यों की लापरवाही के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए. सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की भी मांग की है.
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल से पूछा कि सिद्दू मूसेवाला की सिक्योरिटी क्यों हटाई गई? और इस कॉन्फिडेंशियल लिस्ट को सार्वजनिक क्यों किया गया?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने भी मूसेवाला की हत्या के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि- ''होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और गहरा दुखी हूं. दुनिया भर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.''
वहीं, शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने भी मूसेवाला की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि इस घटना में जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि मूसेवाला की हत्या राज्य में कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति दिखाती है.
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने भी ट्वीट कर मूसेवाला की मौत को राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल बताया. कैप्टन ने लिखा-पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. अपराधियों के भीतर से कानून का डर खत्म हो गया है. पंजाब में कोई सुरक्षित नहीं है.
हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या बेहद चौंकाने वाली है. सस्ता प्रचार पाने के लिए सुरक्षा मुद्दों से छेड़छाड़ के लिए आम आदमी पार्टी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, भगवंत मान सरकार ने घटा दी थी सिक्योरिटी