अपने बेटे की हत्या के गम में डूबे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosawala) के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को मानसा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता ने सिंगर मूसेवाला के पिता को गले लगाया. यहां पहुंचकर राहुल ने मूसेवाला की श्रद्धाजंलि अर्पित की. मुसेवाला के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह केंद्र सरकार पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच का दबाव डालेंगे. आशा है कि केंद्र सरकार इसकी जांच करवाकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने हेट स्पीच देने वाले अपने 38 नेताओं की बनाई लिस्ट, 27 को दी सख्त हिदायत
कांग्रेस की आन और शान थे मूसेवाला
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से दुख बांटा और कहा कि सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस की आन और शान थे. ऐसे नौजवान नेता का जाना पार्टी के लिए सबसे बड़ा घाटा है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मूसेवाला ने दुनियाभर में नाम कमाया, हमें दुख है कि मूसेवाला छोटी उम्र में दुनिया से चले गए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने हेट स्पीच देने वाले अपने 38 नेताओं की बनाई लिस्ट, 27 को दी सख्त हिदायत
मुसेवाला की 29 मई को हुई थी हत्या
उन्होंने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को गले लगाकर भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी मूसेवाला के परिवार के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ी है और हर तरह की जांच में वह डटकर साथ देंगे. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला सिंगर होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी थे. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पंजाब में इसी साल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. चुनाव के दौरान मूसेवाला और राहुल गांधी की मुलाकात भी हुई थी. इस चुनाव में मूसेवाला जीत नहीं सके थे. बता दें कि मुसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.