बाढ़ प्रभावित सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने Chungthang Dam के बहने पर पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि Chungthang Dam खराब निर्माण और गुणवत्ता के कारण बहा है.
CM तमांग ने 'घटिया' निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार को दोषी ठहराया. प्रेम सिंह तमांग बोले कि राज्य की निचली बेल्ट में आपदा इसी डैम के बहने की वजह से आई. बता दें कि सिक्किम की बाढ़ से अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सेना के जवानों सहित सौ से ज्यादा लोग लापता है.
Weather Update: दिल्ली में दस्तक देगी ठंड तो इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने शहर का मौसम